कभी कभी…


कभी कभी यूं ही बहुत खुश होती हूं…वजह नहीं पता होने के बावजूद। कभी कभी बस यूं ही रोने का मन करता है। एक अजीब सी बेचैनी, जैसे कुछ अंदर घुट सा रहा हो। कभी कभी ज़िंदगी के फलसफे बड़ी आसानी से समझ भी आ जाते हैं। कभी कभी सब कुछ इतना उलझा सा लगता है, जैसे वो कभी नहीं सुलझ पाएगा। कभी कभी तो यूं भी होता है कि साज़िशों पर भी ऐतबार बढ़ता है तो कभी बेवफाईयों के बाद भी विश्वास घटने का नाम नहीं लेता। कभी लगता है कि किसी भी चुनौती का यूं ही चुटकी में सामना कर सकती हूं तो कभी एक छोटे से गड्ढे को पार करना भी समंदर पार करने जैसा प्रतीत होता है। 

कभी किसी की बातों से यूं प्रभावित हो जाती हूं, जैसे बरसों से उस पर भरोसा हो तो कभी हर किसी पर मेरे शक का कीड़ा कुलबुलाता ही रहता है। कभी सबसे खुद को पूरी तरह छिपाना चाहती हूं तो कभी खुल कर किसी के सामने आने की चाहत भी होती है। कभी ‘शोले’ की बसंती की तरह मेरी जुबान भी रुकने का नाम नहीं लेती तो कभी मेरी ख़ामोशी मुझे ही कचोटने लगती है। कभी बारिश के पानी में भीग कर मन तक को गिला करती हूं तो कभी पानी से उठते बुलबुले की तरह ही खुशी भी कुछ सेकेंड में खत्म सी हो जाती है। कभी मैं मुझे सबसे भली लगती हूं तो कभी मुझे मुझसे बड़ा शैतान और कोई नहीं दिखता है। 

कभी नया शहर, नई नौकरी और नया घर बेहद उत्साह पैदा करता है तो कभी वही पुरानी छोटी तंग गलियां मुझे खींचती है। कभी फाइव स्टार का खाना रुखा सा लगता है तो कभी रास्ते पर लगे ठेले की आइसक्रीम खाकर आत्मा भी तृप्त सी लगती है। कभी कभी भीड़ में भी मैं खुद को तनहा सा पाती हूं तो कभी अकेलेपन में भी मेरी खुद से मुलाकात हो जाती है। 

कभी सदियों तक साथ रहकर भी कोई मन को छू नहीं पाता है तो कभी कोई एक छोटी सी मुलाकात में ही रुह में उतर जाता है। हां, मेरे साथ ये सब होता है… तुम्हारे साथ भी क्या ऐसा ही होता है?

0 thoughts on “कभी कभी…

  1. happens with everyone. wonderful writing with good choice of pic. u r amazing.

  2. Dil dimga dono kabhi bhi saath nahi hote Haii vaise per dil hamesha jo kaheta kerta sochta Sahi hota yadii Es WORLD mai log dil ka Kaha maan le to hamesha SUCCESS hii hogi but kuch to log kahenge wali disease hotii Na Esliye dil ko koi sunta Kaha ..💃💕

  3. u r right tanu…
    when i sad ya feeling alone then i read ur all stories again and again ..@shweta di

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *